श्रवणबेलगोला के लिए यात्रा 27 फरवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 150 यात्री होंगे शामिल
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले से श्रवणबेलगोला के लिए यात्रा 27 फरवरी को जाएगी। यात्रा वापसी 04 मार्च को होगी।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से 150 यात्रियों का लक्ष्य तय किया गया है। यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। लाटरी द्वारा यात्रियों की चयन सूची 15 फरवरी को दी जाएगी। जिन व्यक्तियों के द्वारा पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया गया है वे निर्धारित प्रारुप में आवेदन अंतिम तिथि तक संबंधित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत अथवा जनपद पंचायत में जमा कर सकते हैं।