नायब तहसीलदार का इस्तीफा, अपर कलेक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप
Ujjain @ खाचरौद के नायब तहसीलदार शिवकांत पांडे ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रमुख सचिव को भेजे त्यागपत्र में नौकरी छोड़ने का कारण उज्जैन के अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा प्रताड़ित करना बताया है। पांडे ने नौकरी छोड़ने के लिखित पत्र में नियमानुसार तीन माह का वेतन काटकर तत्काल प्रभाव से सेवानिवृति देने का अनुरोध भी किया है। नायब तहसीलदार पांडे (वर्तमान में तहसीलदार का प्रभार) ने यह भी बताया कि वे 59 साल के हो गए हैं। ऐसे में याददाश्त कमजोर हो सकती है। बावजूद वरिष्ठ अधिकारी ने मेरी बात सुनने के बजाय मुझे अनर्गल शब्दों से अपमानित करते रहे। अपर कलेक्टर कुर्रे ने मेरे स्वाभिमान पर चोट की है।
तो सल्फास खाकर जान दे देता @ नायब तहसीलदार शिवकांत पांडे के मुताबिक मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी। इसी दौरान दोपहर 12.47 पर उज्जैन अपर तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा के मोबाइल नंबर से मेरे पास कॉल आया। दूसरी ओर मिश्रा के मोबाइल से अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे लाइन पर थे। उन्होंने जनसुनवाई में आए ग्राम संडावदा निवासी पेपाबाई के जमीन विवाद संबंधी मामले में लापरवाही का जिम्मेदार मुझे ठहराते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। प्रकरण में क्या चल रहा है इसकी जानकारी भी नहीं पूछी। अपमानित किया गया। अपर कलेक्टर के शब्दों से मैं इतना आहत हुआ कि एक बार तो सल्फास खाने तक का विचार कर लिया था, लेकिन किसी तरह खुद को नियंत्रित कर प्रमुख सचिव को इस्तीफा भेज दिया।