सोशल मीडिया पर काम करने के लिए कांग्रेस करेगी टैलेंट सर्च
Ujjain @ सोशल मीडिया में काम करने के लिए पहली बार कांग्रेस में टैलेंट सर्च रखा जाएगा। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय पर 8 व 9 फरवरी को चयन प्रक्रिया शुरू होगी। कांग्रेस नेताओं के अनुसार आम लोगों से निकले चेहरों को पार्टी का चेहरा बनाने की कवायद के तहत कांग्रेस 8 व 9 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में युवाओं का चयन करेगी। दिल्ली से आ रहे उच्च स्तरीय विशेषज्ञ इस चयन प्रक्रिया को अंजाम देंगे। 8 फरवरी को सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय के भूतल स्थित राजीव गांधी सभागार में प्रक्रिया को अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मप्र दीपक बावरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव की मौजूदगी में आयोजित करेंगे।