हाईकोर्ट ने खारिज की पुष्पा मिशन हॉस्पिटल की याचिका
Ujjain @ पुष्पा मिशन हॉस्पिटल की तरफ से इंदौर हाईकोर्ट में लगाई याचिका न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने खारिज कर दी। फैसला सांसद के पीए गगन सिंह के पक्ष में रहा है। गगन सिंह के एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने बताया हाईकोर्ट ने पुष्पा मिशन के स्थाई निर्माण ना तोड़ने के स्टे को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब मौके से हॉस्पिटल का अवैध कब्जा हटाने व निर्माण तोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। पीए सिंह ने कहा वे शांतिप्रिय तरीके से अपनी जमीन पर कब्जा लेने जाएंगे, इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।