प्रत्येक ग्राम पंचायत पर होगी राशन की दुकान
ग्रामीण क्षेत्रों में 1,142 नई राशन दुकानें
उज्जैन | प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 1,142 नई राशन दुकानें खोली जा रही हैं। ये दुकानें ग्रामीण क्षेत्र में 5,253 नई राशन दुकानें खोलने की प्रक्रिया के तहत शुरू की जा रही हैं।
खाद्य आयुक्त श्री विवेक पोरवाल ने बताया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राशन दुकान शुरू करने के निर्णय के सिलसिले में बुलाये गये आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण में पात्र आवेदन पर नई दुकान शुरू करने की करवाई जा रही है। जैसे-जैसे प्राप्त आवेदनों का परीक्षण पूरा होता जा रहा है, परीक्षण में पात्र आवेदकों से नई दुकान शुरू करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला खाद्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र आवेदकों की दुकान शुरू करवाने में विलम्ब नहीं किया जाये, ताकि जिस ग्राम पंचायत स्तर पर दुकान नहीं है, वहाँ दुकान शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों के परीक्षण की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जायेगी और सभी 5253 नई राशन दुकानें शुरू करवा दी जाएंगी।