अभिलाषा कॉलोनी में पीने का पानी नहीं मिल रहा, सीवरेज जाम होने से गंदा पानी घुस रहा
उज्जैन @ देवास रोड़ स्थित अभिलाषा कॉलोनी को 25 साल बाद क्षेत्रीय पार्षद के प्रयासों से पानी मिला लेकिन वह भी कुछ विघ्नसंतोषियों के कारण मिलना बंद हो गया। रहवासियों की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ कॉलोनी में पहुंचे तो वहां सीवरेज की गंभीर समस्या भी सामने आई जिसके जाम हो जाने के कारण सीवरेज का पानी घरों में घुस रहा है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार अभिलाषा कॉलोनी में सीवरेज जाम हो गया जिसके कारण घरों में गंदा पानी घुस रहा है। रहवासियों के अनुसार पास में एक नई कॉलोनी बनने से गड्ढे का स्वरूप बिगड़ गया जिसके कारण लोगों के घर में सीवरेज का पानी घरों में घुसने लगा। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ आश्वस्त किया कि निगम कमिश्नर से मिलकर इंजीनियर को मौके पर लाया जाएगा और इस समस्या से छुटकारा दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं क्षेत्रीय पार्षद हिम्मतसिंह देवड़ा द्वारा 25 साल बाद यहां पीएचई की पाईप लाईन डलवाकर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की थी लेकिन कतिपय लोगों के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर रहवासियों में आक्रोश है। हिम्मतसिंह देवड़ा ने कहा कि यदि नल की लाईन से एक-दो दिन में लोगों को पानी नहीं मिलना शुरू हुआ तो जल्द ही पीएचई का घेराव करेंगे और कॉलोनीवासियों के साथ पीएचई कार्यालय पर मटके फोड़कर प्रदर्शन करेंगे।