रैली में तबीयत बिगडने से बेहोश हुई दो छात्राएं, एंबुलैंस से घर पहुंचाया
Ujjain @ देवास गेट से रूपांतरण सामाजिक संस्था के माध्यम से आज पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो स्कूली बालिकाएं गिर पड़ी। इन बालिकाओं से सुबह 9 बजे से रैली में शामिल होने के लिए बुला लिया गया था और 11.15 बजे तक भूखे प्यासे धूप में खड़ा किया गया। देवासगेट से महाकाल मंदिर तक 1400 बालक-बालिकाओं को रैली के लिए रूपांतरण सामाजिक संस्था ने बुलाया था तथा 25 स्कूलों के विद्यार्थी देवासगेट रैली स्थल पर लाए गए थे। सुबह 9 बजे से ही बच्चों को स्कूल से पैदल रैली स्थल तक लाने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 11 बजे तक रैली में शामिल होने आए बच्चों को भूखे प्यासे ही खड़े रहना पड़ा। इस कारण बच्चों की तबियत बिगडऩे लगी। रैली में शामिल होने आई लोटी स्कूल की कक्षा ७वीं की छात्रा स्नेहा भदौरिया तथा संस्कार भारती की कक्षा ८वीं की छात्रा कविता पिता रूपसिंह बेहोश होकर गिर पड़ी। तुरंत छात्राओं को प्राथमिक उपचार दिया गया व एम्बूलेंस से घर भेजा गया।