top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदसौर ने देवास को हराया, रहमान ने लिये 5 विकेट

मंदसौर ने देवास को हराया, रहमान ने लिये 5 विकेट


उज्जैन @ सम्भागीय क्रिकेट संगठन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 13 अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ब का आखरी मैच माधव कॉलेज मैदान पर मंदसौर व देवास के बीच खेला गया। जिसमें मन्दसौर ने देवास को 21 रनों से हराया। संभागीय क्रिकेट संगठन के सचिव सुरेन्द्र काबरा ने बताया कि रतलाम व मंदसौर के मध्य खेले गए मैच के प्रारम्भ में खिलाड़ियों से परिचय एमआईसी सदस्य करुणा आनन्द जैन, पत्रकार प्रशांत आंजना, मयूर अग्रवाल, भूपेन्द्र भूतड़ा, डॉ. निर्दाेष निर्भय ने प्राप्त किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को लगन के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी तथा उज्जैन संभागीय क्रिकेट संगठन द्वारा लगातार किए जा रहे आयोजनों को लेकर धन्यवाद दिया। संचालन संगठन के उपाध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने किया एवं अतिथियों का स्वागत सुरेन्द्र काबरा, तिवारी, धर्मपालसिंह परिहार, राकेश चावरे, जितेंद्र गोयल, रुपेश प्रजापति, मनोज शांडिल्य, आनन्द जैन, विजय बाली, वरुण चौहान आदि ने किया। मन्दसौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनायेे। सवाले गौरी ने 36 रन बनाए। देवास टीम की ओर से आयाम ने 6 विकेट लिए। 133 रनों के पीछा करने उतरी देवास की पूरी टीम 111 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जिसमे अक्षत जोशी ने 38 रन बनाए। मन्दसौर की ओर से अब्दुल रहमान ने 5 विकेट लिए। इस प्रकार मन्दसौर ने यह मैच 21 रनों से अपने नाम किया।

Leave a reply