top header advertisement
Home - उज्जैन << 16 को खाद्य एवं सहकारिता विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक

16 को खाद्य एवं सहकारिता विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक


 

उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा आगामी 16 जनवरी मंगलवार को खाद्य
नागरिक आपूर्ति विभाग एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए संभागीय बैठक रखी
है। बैठक दोपहर 01 बजे से सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित होगी।
संयुक्त आयुक्त विकास उज्जैन संभाग ने बताया कि बैठक में सहकारिता विभाग के किसानों
को सहकारिता से जोड़ना, नवीन सदस्यता अभियान, मुख्यमंत्री कृषक सहकारी ऋण सहायता योजना,
खरीफ फसल ऋण वितरण, रबी फसल ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सहकारिता कृषि ऋणों की
तुलनात्मक वसूली, बैंकों की वित्तीय स्थिति, क्रिस योजना अन्तर्गत वसूली की स्थिति, धारा 85 के
प्रकरणों की स्थिति, गोदामों हेतु भूमि आवंटन की स्थिति विषयों पर चर्चा की जाएगी। नागरिक
आपूर्ति विभाग के खाद्यान्न का आवंटन, मध्याह्न भोजन, आंगनवाड़ियों को आवंटन, प्याज खरीदी
के भुगतान, रबी फसल खरीदी से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की जाएगी। मार्कफेड विभाग के खाद
के लक्ष्य के विषयों पर चर्चा की जाएगी। खाद के लक्ष्य एवं विक्रय बचत की जानकारी पर चर्चा की
जाएगी।

Leave a reply