top header advertisement
Home - उज्जैन << मौनी बाबा जन्मोत्सव पर होगा ऑटो व मैजिक चालकों का सम्मान

मौनी बाबा जन्मोत्सव पर होगा ऑटो व मैजिक चालकों का सम्मान



उज्जैन। 12, 13 और 14 दिसंबर को मौन तीर्थ पर होने वाले तीन दिवसीय मौनी बाबा जन्मोत्सव में शहर के ऑटो व मैजिक चालकों का सम्मान किया जाएगा।
संयोजक दीपक राजवानी के अनुसार मौनी तीर्थ सेवार्थ फाउंडेशन ऑटो व मैजिक चालकों के कार्यों की सराहना करता है तथा मानता है कि वर्तमान समय में ऑटो व मेजिक चालकों की भूमिका श्रवण कुमार की है। संत डॉ. सुमनभाई मानस भूषण द्वारा सभी के प्रयत्नों को देखते हुए 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सम्मान समारोह किया जाएगा।

Leave a reply