top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर की महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाई गुहार

महाकाल मंदिर की महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाई गुहार


उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। मंदिर में सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली निजी कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड लिमिटेड के खिलाफ महिला सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

मंदिर में तीन शिफ्ट में काम करने वाले 500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों में से करीब 30 महिला कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि समय पर ड्यूटी पर पहुंचने के बावजूद उन्हें बिना किसी कारण के परेशान किया जाता है और गैरहाजिर दिखाया जाता है। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा नियमित रूप से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।

महिला कर्मचारियों ने अपने आवेदन में बताया कि कंपनी के अधिकारी उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी देते हैं। इस मामले में कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग की गई है। यह मामला न केवल कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है, बल्कि विश्व प्रसिद्ध मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।

Leave a reply