सोनगरा बलाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
उज्जैन | अखिल भारतीय बलाई महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश परमार की सहमति से उज्ज्वल सोनगरा को महासभा का युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनकी नियुक्ति पर संतोष सांवले, राधेश्याम सौराष्ट्रीय, अनिल मालवीय, माखन मालवीय, वीरेंद्र पंवार, संगीता मालवीय, ऊषा मालवीय आदि ने हर्ष जताया। जानकारी रोहित नवरंग ने दी।