शिप्रा नदी प्रवाहमान बनी रहे इसके लिए आज बड़ा दिन-सीएम
सीएम मोहन यादव करीब 11:15 बजे उज्जैन पहुंचे , यहाँ पर सबसे पहले फ्रीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बधाई दी। सीएम ने पार्टी कार्यालय के सामने राम हनुमान जी के मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हमारे पूरे प्रदेश के विकास के लिए एक नया प्रकार का वातावरण बन रहा आने वाले 2028 के कुम्भ मेले सहित पुरे वर्ष शिप्रा नदी का जल शिप्रा में रहे और लोग स्नान करें। एक बहुत बड़े प्रकल्प का आज शुभांरभ होने जा रहा है। एक और सुखद संयोग है हमारे भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है ऐसे में नए नगर अध्यक्ष का संजय अग्रवाल को दायित्व मिला है उनको बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उज्जैन में शिप्रा नदी का पूजन कर सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, जिसका उद्देश्य शिप्रा को प्रवाहमान बनाना है। इस दौरान वे शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
डॉ. यादव सुबह 11:00 बजे ग्राम रत्नाखेड़ी में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे, जहां वे कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1:00 बजे वे सदावल हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर दत्त अखाड़ा घाट पर शिप्रा नदी का पूजन करेंगे। इसके बाद सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।
इस परियोजना में जल संसाधन विभाग द्वारा 614 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत सिलारखेड़ी तालाब की ऊंचाई बढ़ाकर जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इससे उज्जैन जिले के 65 गांवों को 18,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही शिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में उज्जैन को पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।
इस परियोजना के तहत ग्राम सेवरखेड़ी में बैराज का निर्माण किया जाएगा और वर्षा के पानी को सिलारखेड़ी तालाब में संग्रहित किया जाएगा। इसके बाद 6.5 किमी लंबी पाइपलाइन के जरिए पानी शिप्रा नदी की ओर प्रवाहित किया जाएगा। यह परियोजना मई 2027 तक पूरी होने का लक्ष्य है।