top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ


नागदा | स्थानीय एगोशदीप स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ। स्कूल संचालन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गोवर्धन विश्वकर्मा, रामावतार शर्मा, सुनील जोशी, डॉ. मनोज विश्वकर्मा, सुरेंद्र चौहान, अमरीकसिंह मट्टू, अमनदीप खालसा, महेंद्रसिंह शेखावत अतिथि थे। कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह 9 बजे से एगोशदीप परिवार प्रभात फेरी का आयोजन करेगा जो युवा दिवस पर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बधाई सन्देश प्रेषित करेगी। शाम को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत तथा मप्र तीर्थ स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक तथा संगठन मंत्री माखनसिंह चौहान रहेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्रीराम और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a reply