आयोजन: शिप्रा को प्रवाहमान बनाने के लिए सीएम डॉ. यादव आज सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का करेंगे भूमि पूजन
शिप्रा नदी के निर्मल व सर्वदा प्रवाहमान का सपना सोमवार को मूर्तरूप लेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दिन 614.53 करोड़ रुपए की लागत की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। कार्तिक मेला ग्राउंड पर दोपहर में होने वाले कार्यक्रम के अवसर पर जलशक्ति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील भी उपस्थित रहेंगे।
इस परियोजना से शिप्रा सदा के लिए तो प्रवाहमान तो होगी ही भविष्य में उज्जैन को पेयजल भी उपलब्ध हो सकेगा। पेयजल के उपयोग के लिए 27 एमसीएम तथा शिप्रा को प्रवाहमान बनाने के लिए 51 एमसीएम जल उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना के तहत ग्राम सेवरखेड़ी में बैराज का निर्माण होना है। इसमें वर्षाकाल के जल का उद्वहन कर ग्राम सिलारखेड़ी के तालाब में जल संग्रहित किया जाएगा। इसके लिए 6.50 किमी लंबी पाइपलाइन से जल का उद्वहन सेवरखेड़ी से सिलारखेड़ी तक होगा। यह परियोजना मई 2027 तक पूरी की जाने का लक्ष्य है। इधर, कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना से कान्ह नदी के दूषित जल को शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए भी काम हो रहा है।
इसके लिए ग्राम जमालपुरा में कान्ह नदी पर एक बैराज का निर्माण किया जाएगा। इससे नदी के दूषित जल को क्लोज डक्ट के माध्यम से व्यपवर्तित किया जाएगा। डक्ट के जरिए गंदे पानी को आगे बहाकर ट्रीट कर छोड़ा जाएगा। इस परियोजना को सितंबर 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। रविवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर मंच-बैठक व्यवस्था देखी, भूमि पूजन स्थल भी देखा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए भी दिए कि आयोजन गरिमामय तरीके से किया जाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री सिलावट करेंगे। विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल आदि रहेंगे।
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 11 बजे : सीएम डॉ. मोहन यादव का ग्राम रत्नाखेड़ी में हेलिकॉप्टर से आगमन होगा। यहां वे कपिला गाेशाला का अवलोकन करेंगे। सुबह 11.45 बजे : वे ग्राम बामोरा में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के तहत स्थित निर्माणाधीन टनल के शाफ्ट नं.3 पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12.20 बजे : बामोरा में बामोरा-रावन खेड़ी-जवासिया विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे : सदावल हेलीपैड से दत्त अखाड़ा घाट जाएंगे। यहां वे शिप्रा का पूजन-अर्चन करेंगे। दोपहर 1.35 बजे : कार्तिक मेला ग्राउंड में सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.05 बजे : वे सदावल हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।