top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि उपज मंडी का फूड प्लाजा अब अतिथि निवास बनेगा

कृषि उपज मंडी का फूड प्लाजा अब अतिथि निवास बनेगा


महाकाल महालोक बनने के बाद उज्जैन में लाखों की संख्या में रोज पर्यटक आने लगे हैं। कृषि उपज मंडी में भी बाहर से आने वाले विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कृषि उपज मंडी के फूड प्लाजा को कायाकल्प कर ​अतिथि निवास यानी सत्कार भवन बनाने की तैयारी की जा रही है जो विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के काम आएगा।

फूड प्लाज​ बिल्डिंग का गुरुवार को मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक सीएस वशिष्ठ ने निरीक्षण कर इसमें बड़े बदलाव किए जाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस समय इस भवन में 5 रुपए में किसानों भोजन उपलब्ध कराने के लिए भोजनशाला का संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वशिष्ठ ने फूड प्लाजा का जाम रास्ता भी खुलवाए जाने के लिए प्रांगण प्रभारी को निर्देश दिए।

उन्होंने हाइराइज शेड व नीलामी प्लेटफॉर्म पर रखी उपज और अन्य सामान को हटाने, अनाज मांगने वाले व चुराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने भास्कर को बताया फूड प्लाजा को बहु उपयोगी बनाने के लिए इसमें बदलाव किया जा रहा है। अब इसे सत्कार भवन का रूप दिए जाने के लिए आर्किटेक्ट और इंजीनियर के साथ रायशुमारी कर इसको मूर्त रूप देने के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुमोदन किया है।

Leave a reply