युवा दिवस पर उज्जैन में सामूहिक सूर्य नमस्कार
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, कॉलेज विद्यार्थी, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़े उत्साह से शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया और योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष संदेश रेडियो पर प्रसारित किया गया।