मुख्यमंत्री डॉ यादव 13 जनवरी को 614.53 करोड़ रूपये की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव 13 जनवरी को 614.53 करोड़ रूपये की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे
-------
मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री पाटिल होंगे कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
-------
सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी व कान्ह क्लोज़ डक्ट परियोजना से शिप्रा मैया प्रवाहमान,निर्मल व स्वच्छ होगी
उज्जैन,11 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिप्रा मैया को प्रवाहमान बनाने 614.53 करोड़ रूपये की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन 13 जनवरी ,सोमवार को कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगें ।
सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना शिप्रा मैया को प्रवाहमान रखने की योजना अपने आप में अनूठी एवं अद्भुत योजना है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर शिप्रा में सालभर निर्बाध रूप से जल उपलब्ध रहेगा। जल संसाधन विभाग की कान्ह क्लोज़ डक्ट और सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना से शिप्रा निर्मल व प्रवाहमान होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट करेंगे,विशेष अतिथि राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया,राज्यसभा सांसद श्री बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज होंगे। कार्यक्रम में विधायक श्री जितेंद्र पंड्या , डॉ तेगबहादुर सिंह चौहान,श्री सतीश मालवीय,श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,श्री महेश परमार,श्री दिनेश जैन बोस, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतरसिंह,महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहेगें।