top header advertisement
Home - उज्जैन << सद्गुरू ओशो के 86वें जन्मोत्सव में आज संगीत सभा

सद्गुरू ओशो के 86वें जन्मोत्सव में आज संगीत सभा


उज्जैन। इंदौर पर ग्राम मीडिया में क्षिप्रा तट स्थित ओशो महाकाल धाम आश्रम पर सद्गुरू ओशो के 86वें जन्मोत्सव पर 3 दिवसीय ध्यान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज संगीत सभा तथा कल 12 दिसंबर दोपहर सन्यास दीक्षा का आयोजन होगा।
स्वामी बोधिनिजेन एवं मधुसुदन मीरा के अनुसार आश्रम में 10 दिसंबर को तंत्र साधना हुई। आज 11 दिसंबर को ध्यान साधना तथा संगीत सभा का आयोजन होगा जिसमें कबीर भजन मंडली प्रस्तुति देगी। इस अवसर पर विभिन्न ध्यान प्रयोग जैसे नादब्रह्म, कुंडलिनी, नटराज, डायनमिक (सक्रिय) प्रार्थना एवं कीर्तन ध्यान होंगे। 12 दिसंबर को सुफी साधना के प्रयोग होंगे। तीन दिवसीय जन्मोत्सव का संचालन छत्तीसगढ़ से पधारे स्वामी आनंद एकांत करेंगे। स्वामी आनंद एकांत चांपा छत्तीसगढ़ में एक विशाल ओशो आश्रम का संचालन करते हैं और भारत भर में ध्यान शिविर लेते हैं। स्वामी बोधी निजेन, स्वामी योगेन्द्र भारती, स्वामी अंतरक्रांति, मधुसुदन मीरा, स्वामी नवीन देवास ने साधकों से ध्यान शिविर में शामिल होकर लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Leave a reply