द ग्रेट खली उज्जैन पंहुचे , प्रशंसको की भीड़ लगी , खली ने कहा उज्जैन बहुत पसंद आया
बीती देर रात भारत के ग्रेट रेसलर खली उज्जैन पंहुचे . एक निजी होटल में उनसे मिलने और देखने वाले प्रशंसको की भीड़ लग गयी ठंड भरे माहौल में ना सिर्फ युवा बल्कि बच्चे भी खली की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आये . खली डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) भोपाल में आयोजित सॉफ्ट टेनिस की नेशनल प्रतियोगिता का शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए है मीडिया से चर्चा में उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल के माध्यम से देश का और अपने परिवार का नाम रोशन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा विश्व स्तर पर शिक्षा में भारत का बहुत नाम है मैं चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ी खेल में नाम करे। विश्वस्तरीय चैंपियनशिप में भारत के सबसे ज्यादा मेडल हो। खली ने कहा वर्ल्ड रेसलिंग की तैयारी के लिए पहले हमारे पास प्लेटफार्म नही था। लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप की तैयारी के लिए उन्होंने एकेडमी खोली है। वे चाहते है कि देश के नए रेसलर उनसे ज्यादा नाम कमाए। वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंडर टेकर को हराना खली ने अद््भुत क्षण बताया। तब अंडर टेकर विश्व प्रसिद्ध रेसलर और वर्ल्ड चैंपियन थे। मीडिया से खली बोले-अंडर टेकर को हराना शानदार थे। खली ने कहा भारत की गुरु-शिष्य परंपरा अच्छी है लेकिन खिलाड़ियों को खुद मेहनत करना होगी। खुद पर विश्वास कर गुरु का मार्गदर्शन लेकर हम आगे बढ़ेंगे।