top header advertisement
Home - उज्जैन << पांच जनवरी से तीन दिवसीय शिविर नानाखेड़ा मैदान पर .2000 हजार बच्चे शामिल होंगे .

पांच जनवरी से तीन दिवसीय शिविर नानाखेड़ा मैदान पर .2000 हजार बच्चे शामिल होंगे .


 5 जनवरी से यह तीन दिवसीय शिविर नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।उज्जैन के अलावा इंदौर संभाग के एक हजार स्कूलों के 2000 विद्यार्थी इस शिविर में हिस्सा लेंगे। दोनों संभागों के छात्र शहर आएंगे। इसके बाद 6 जनवरी 2018 को यह छात्र अपना अभ्यास करेंगे आैर 7 जनवरी को विभिन्न विद्यार्थियों व अभिभावकों के बीच इनका प्रदर्शन करेंगे।  दरअसल विद्यार्थी जीवन में स्कूली पढ़ाई के साथ आधार विषयों का भी महत्व है। विद्यार्थियों आैर उनके अभिभावकों को इसी का संदेश देने नानाखेड़ा स्टेडियम में शिविर लगाकर तीन दिन तक यह छात्र अपनी आधार विषय शिक्षा पर आधारित प्रदर्शन करेंगे। विद्या भारती मालवा की ओर से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a reply