top header advertisement
Home - उज्जैन << महानंदा नगर एरिना ग्राउंड पर पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू

महानंदा नगर एरिना ग्राउंड पर पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू


उज्जैन : पुलिस आरक्षक बनने के लिये देशभर के हजारों लड़के लड़कियों ने व्यापम के माध्यम से परीक्षा दी थी जिसमें पास हुए करीब 12 हजार आवेदकों की शारीरिक दक्षता का टेस्ट महानंदा नगर मैदान में सुबह प्रारंभ हुआ। यहां प्रतिदिन करीब 1 हजार आवेदकों के टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिये एएसपी से लेकर अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

       एएसपी मनीष खत्री ने बताया व्यापम की परीक्षा पास करने वाले करीब 12 हजार आवेदकों की शारीरिक दक्षता का टेस्ट महानंदा नगर मैदान में रखा गया है। टेस्ट प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये पुलिस व निजी ठेकेदारों के कैमरों से सतत निगरानी और वीडियो शूटिंग की जा रही है। यहां पर आवेदकों की 800 मीटर दौड़, लांग जम्प और गोला फेंक का टेस्ट किया जा रहा है। आवेदकों के जरूरी कागजात रोजगार कार्यालय का पंजीयन, अंकसूची आदि की बारीकि से जांच के लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं और कागजातों की जांच के बाद ही उनका शारीरिक टेस्ट लिया जा रहा है। एएसपी खत्री के अनुसार प्रतिदिन करीब 1 हजार आवेदकों की शारीरिक दक्षता का टेस्ट पूर्ण करने का लक्ष्य है जिसके लिये पुलिस अधिकारियों की अलग से ड्यूटी भी लगाई है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया एडीजी व डीआईजी के मार्गदर्शन व निरीक्षण में चल रही है।

 

Leave a reply