बच्चों ने फूल देकर कहा- कचरा डस्टबिन में डाले
उज्जैन : नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शनिवार रात स्कूली बच्चों ने पुराने शहर के गोपाल मंदिर क्षेत्र में दुकानदारों को फूल देकर कहा- अपना कचरा डस्टबिन में ही डाले। उनके साथ महापौर मीना जोनवाल और निगम अिधकारी मौजूद थे।