बागवाले हनुमान मंदिर पर आज महाआरती एवं भंडारे का आयोजन
उज्जैन। जयसिंह बजरंग कॉलोनी स्थित बागवाले हनुमान मंदिर पर आज हनुमान अष्टमी के अवसर पर विशाल भंडारा एवं महाआरती का आयोजन होगा।
श्री हनुमान भक्त मंडल शिक्षा व धार्मिक सामाजिक सेवा समिति द्वारा हनुमान अष्टमी पर यह आयोजन किया जाएगा। संस्था सचिव मनीषसिंह चौहान के अनुसार 300 वर्ष पूव्र महाराजा जयसिंह द्वारा बागवाले हनुमान की स्थापना की गई थी। अतिप्राचीन मंदिर पर होने वाले आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील संस्था के कुंदन जायसवाल, भैयालाल माली, घनश्याम जायसवाल, महेश माली, राजेश माली ने शहर की धर्मप्राण लोगों से की है।