आज सांदीपनि कॉलेज में विविध प्रतियोगिताएं
उज्जैन। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं श्री ज्ञानदेवी एज्यृूकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 10 दिसंबर को दशहरा मैदान स्थित सांदीपनि कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी •ााग ले सकेंगे।
श्री ज्ञानदेवी एज्यूकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव अभिषेक निगम ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है। इसके माध्यम से स•ाी विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अपनी कला को •ाी प्रदर्शित कर सकेंगे। आयोजित प्रतियोगिताओं में चित्रकला, शतरंज एवं रांगोली प्रतियोगिताएं सम्मिलित की गई है। स•ाी प्रतियोगिताएं तीन श्रेणी में आयोजित की जा रही है। जो कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगी। जो विद्यार्थी इसमें शामिल होना चाहते हैं वे उसी दिन आयोजन स्थल पर अपना रजिस्टेÑशन करवा सकेंगे।