top header advertisement
Home - उज्जैन << “लोक‍ अदालत का है यह नारा, प्रकरणों का सरलता से शीघ्र निपटारा”

“लोक‍ अदालत का है यह नारा, प्रकरणों का सरलता से शीघ्र निपटारा”



संभागायुक्त एवं जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ किया
उज्जैन। शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ संभागायुक्त श्री एमबी ओझा एवं
जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश एवं संयोजक नेशनल लोक अदालत
श्री प्रदीप कुमार व्यास, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशुतोष शुक्ला, अध्यक्ष मण्डल अभिभाषक संघ श्री प्रमोद
चौबे, एएसपी श्री नीरज दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब
न्यायालय श्री जीपी अग्रवाल, श्री वसन्त कुर्रे, सिटी मजिस्ट्रेट श्री क्षितिज शर्मा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी
श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, श्री राजेश जोशी, श्री संतोष कुमार सिसौदिया, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व न्यायालय के सभी
मजिस्ट्रेट तथा अधिवक्ता मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और चित्र
पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने जिला न्यायालय परिसर
का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में सौजन्य
भेंट की। बताया गया कि इस बार लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना
क्षतिपूर्ति दावा, प्रीलिटिगेशन, चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, नगर निगम तथा अन्य सभी
समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत के लिये जिले में कुल 26 खण्डपीठों का गठन किया
गया था।

Leave a reply