top header advertisement
Home - उज्जैन << एकात्म यात्रा का वातावरण निर्माण भव्य पैमाने पर होगा –श्री पाण्डेय यात्रा के दौरान शासकीय अमला रहेगा –कलेक्टर

एकात्म यात्रा का वातावरण निर्माण भव्य पैमाने पर होगा –श्री पाण्डेय यात्रा के दौरान शासकीय अमला रहेगा –कलेक्टर


 

उज्जैन । आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण के लिये एकात्म यात्रा पूरे
प्रदेश के जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले से भी यात्रा निकाली जायेगी। एकात्म यात्रा का वातावरण निर्माण एवं सफल
आयोजन के लिये शनिवार 9 दिसम्बर को शाम को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न समाजसेवी
संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक आदि की बैठक आयोजित की गई। बैठक में
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, मप्र जनअभियान परिषद के
उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, मप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल,
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे आदि उपस्थित थे। श्री प्रदीप पाण्डेय ने एकात्म यात्रा के सन्दर्भ में उपस्थित पदाधिकारियों को
विस्तृत जानकारी दी और कहा कि यात्रा का वातावरण का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाये। यात्रा जहां-जहां से
गुजरेगी, उन ग्रामों में डोंडी पिटवाई जाये, ताकि वातावरण निर्माण हो सके।
श्री प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि उज्जैन से यात्रा का शुभारम्भ महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होगा, जो जिले के
विभिन्न ग्रामों तहसीलों में 21 दिसम्बर को यात्रा निकाली जायेगी और आदिशंकराचार्य के महत्व पर संवाद स्थापित
होगा। 19 दिसम्बर को यात्रा शुभारम्भ के पूर्व उज्जैन शहर के विभिन्न मार्गों में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
एकात्म यात्रा 19 दिसम्बर को महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर घट्टिया, तराना, महिदपुर, नागदा, खाचरौद, बड़नगर,
इंगोरिया, पुन: उज्जैन 21 दिसम्बर को पहुंचकर इन्दौर जिले में प्रस्थान करेगी। श्री पाण्डेय ने अवगत कराया कि
एकात्म यात्रा उज्जैन जिले से प्रारम्भ होने के बाद इन्दौर, देवास, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना,
भिंड, ग्वालियर, दतिया एवं ओंकारेश्वर पहुंचेगी। उक्त जिलों के विभिन्न ग्रामों में यात्रा निकालकर आदि शंकराचार्य पर
संवाद स्थापित किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि आदिशंकराचार्य के अखण्ड योगदान
एवं दर्शन से समाज को परिचित कराने एवं ओंकारेश्वर में अष्टधातु की प्रतिमा निर्माण के लिये धातु संग्रहण के
उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने बतायाकि
यात्रा का समापन 22 जनवरी को ओंकारेश्वर में पूरे प्रदेश में 35 दिवस की अवधि पूर्ण कर भूमि पूजन कार्यक्रम से
समापन होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यात्रा के चार रूट रहेंगे। उज्जैन रूट के प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम होंगे। यात्रा
प्रारम्भ पर उज्जैन में स्वामी परमात्मानन्द सरस्वतीजी महाराज राजकोट उपस्थित होंगे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि यात्रा के दौरान शासकीय अमला भी
शामिल रहेगा। यात्रा जिन तहसीलों में जायेगी, वहां की व्यवस्था का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देखेंगे। इस
सम्बन्ध में वातावरण निर्माण के लिये शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। एकात्म यात्रा के सफल
आयोजन हेतु वे स्वयं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक 16 दिसम्बर को लेकर अन्तिम रूप दिया
जायेगा। इसके पूर्व 11 दिसम्बर को जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों की बैठक
लेकर यात्रा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। उज्जैन शहर की व्यवस्था के लिये नगर निगम आयुक्त
एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्पूर्ण व्यवस्था के मार्गदर्शक रहेंगे। यात्रा के
पूर्व शहर में आदिशंकराचार्य से सम्बन्धित सार्वभौमिक एकता पर संभाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन
प्रतियोगिता आदि आयोजित की जायेगी।
बैठक के प्रारम्भ में उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय होने के बाद पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से
आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के लिये एकात्म यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी से
अवगत कराया। तत्पश्चात आदिशंकराचार्य से सम्बन्धित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों
ने एकात्म यात्रा से सम्बन्धित सुझाव भी दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, श्री

केशरसिंह पटेल सहित विभिन्न संस्थाओं, जनअभियान परिषद के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी
आदि उपस्थित थे।

Leave a reply