एक सप्ताह में भावांतर का भुगतान नहीं तो आंदोलन
Ujjain @ एक सप्ताह में भावांतर राशि का भुगतान नहीं हुआ तो तहसील मुख्यालयों पर अफसरों को घेरा जाएगा। यह चेतावनी जिपं अध्यक्ष महेश परमार ने दी। परमार ने बताया कि अधिकारी किसानों से दफ्तरों बैंकों के चक्कर लगवा रहे हैं। कभी पोर्टल की समस्या तो कभी अधूरी जानकारी का बहाना बना रहे हैं।