आज निकलेगी संतो की शाही शोभा यात्रा
महाराज श्री के पुण्य स्मरण पर देश भर के संत महात्मा शामिल होंगे
उज्जैन। मक्सी रोड स्थित श्री हनुमत धाम आश्रम पर श्री श्री 1008 श्री मंहत जगदीशदास त्यागी महाराज के सातवें पुण्य स्मरण के अवसर पर देशभर के संत, महंत, आचार्य, महामण्डलेश्वर शामिल होंगे। महाकाल मंदिर से संतो की शोभा यात्रा शुरू होगी। जो विभन्न मार्गों से होकर पंवासा स्थित आश्रम पर संपन्न होगा। अगले दिन 10 दिसंबर को आश्रम पर आर्शीवचन, भण्डारा व स्वागत समारोह आयोजित होगा।
हनुमंत आश्रम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में मंहत काशीदास त्यागी महाराज ने बताया कि 9 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से भारत वर्ष के आचार्य, महामण्डलेश्वर, संत महात्मा की शाही शोभा यात्रा श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी। यह शोभा यात्रा गोपाल मंदिर, चामुण्डा माता चौराहा, फ्रीगंज, सेठीनगर होते हुए मक्सी रोड पंवासा हनुमंत आश्रम में प्रवेश करेगी। यात्रा मार्ग पर सामाजिक संगठन द्वारा स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा में रथ, बैण्ड, घोडे, बग्गी पर संत महात्मा सवार रहेंगे। यात्रा शाम 5 बजे आश्रम पहुंचेगी। इसके बाद संतो के आर्शीवचन होगें। इसी तरह अगले दिन 10 दिसंबर को विदाई स्वागत समारोह और भण्डारा दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। महंत काशीदास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खालसा परिषद अध्यक्ष डाकोर- मुंबई के टीलाद्वारा गाद्याचार्य मंगलपीठाधीश्वर स्वामी माधवाचार्य महाराज होंगे। अध्यक्षता महामण्डलेश्वर महंत रामप्रवेशदास वृंदावन, महंत चन्द्रामादास महाराज क रेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत रामकृष्णदास महाराज उड़ीसा, महंत बृजमोहनदास महाराज अयोध्या, महंत सीताराम महाराज अयोध्या, मंहत रामरतनदास महाराज डाकोर रहेंगे। आंमत्रित अतिथि में षडदर्शन साधु समाज उज्जैन, अभा संत समिति, महंत कृष्णदास महाराज, महंत शैलेष बापू, महंत प्रेमदास महाराज, महंत कन्हैयादास महाराज रहेंगे।