5 दिस. को शहीद हुए सैनिक की मंगेतर ने की ख़ुदकुशी . अप्रेल में होनी थी शादी
देवास . करीब चार दिन पहले कश्मीर में शहीद हुए सैनिक निलेश धाकड़ की मंगेतर रानी निवासी बरखेडा सोमा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . हाटपिपलिया पुलिस ने मोके पर पंहुच कर जांच की और और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैनिक के निधन के कारण रानी सदमे में थी और इन्ही कारणों के चलते ये कदम उठाया है अप्रेल 2018 में होनो तय हुई थी शादी .