कानून का पाठ पड़ने वाले ही नक़ल करते पकडे गए ,पांच में से दो छात्राए भी शामिल .
विक्रम विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान पांच विद्यार्थियों को नकल करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। इन पांच नकलचियो में से दो छात्राए भी है हैरत की बात ये की ये दोनों छात्राए विधि पाठ्यक्रम की परीक्षा में सम्मलित हुई थी . छात्राओं के पास से ही नकलपर्चियां बरामद की गईं। इधर माधव कॉलेज में भी दो विद्यार्थियों को पर्चियों के साथ नकल करते पकड़ा गया। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग भी सख्त की गयी चेकिंग के बावजूद भी विद्यार्थी किसी किसी तरीके से परीक्षा कक्ष तक नकलपर्चियां ले जाने में सफल हो रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में ही बनाए गए सुमन मानविकी भवन के मुख्य केंद्र पर शुक्रवार को 1300 विद्यार्थियों की परीक्षा हुई।