मंगलनाथ में भात पूजा करवाने लंदन से आया परिवार
उज्जैन @ मंगलनाथ मंदिर के प्रति आस्था भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में रहे रहे हिंदू धर्मावलंबियों के बीच भी है। लंदन से जानकी पटेल उज्जैन पहुंचे तथा परिवार के साथ मंगलनाथ पर आकर भात पूजन किया एवं मंगल जीवन की कामना की। पूजन मंगलनाथ मंदिर के पुजारी पृथ्वीराज भारती ने कराया।