टी.बी. की जांच के लिए दल का गठन, सर्वे पर निकला विभाग
Ujjain @ दिसम्बर माह में टी.बी.जैसी गंभीर बीमारी के मरीजों को पहचानने तथा उनके ६ से ८ माह के समुचित उपचार के लिए १५ सुपरवाइजरों की टीम जिला क्षय नियंत्रण विभाग ने तैनात की है। जिला चिकित्सालय स्थित टी.बी. अस्पताल के जरिए गली-मोहल्लों में खांसी से ग्रसित और टी.बी. जैसे रोग के संदेहास्पद लक्षण वालों को पहचानने तथा उपचार के लिए सर्वे करवाया जा रहा है। प्रतिदिन एक सुपरवाइजर ३० से ४० लोगों के बलगम सेम्पल एकत्रित कर अस्पताल में जांच के लिए जमा करा रहा है। यदि बलगम में टी.बी. के पॉजीटिव लक्षण पाए जाते हैं तो उनका ६ से ८ माह तक उपचार किया जाएगा। शुरू के दो माह में उपचार के बाद पहली जांच तथा शेष चार माह बाद दूसरी जांच की जाएगी।