परमार को महाकाल और अहीर को नानाखेड़ा थाने का चार्ज
Ujjain @ एसपी सचिन अतुलकर ने टीआई एमएस परमार को महाकाल थाना और ओपी अहीर को नानाखेड़ा थाने का चार्ज दिया है। टीआई अहीर शास्त्रीनगर के एक युवक की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की शिकायत पर निलंबित किए गए थे। माधव नगर टीआई रहे परमार पर परिजनों ने युवक को बगैर कारण हिरासत में रखने पर निलंबित किया था। एसपी ने बताया दोनों टीआई को तत्काल चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं।