top header advertisement
Home - उज्जैन << बिछड़ौद उपमंडी प्रांरभ, मुहुर्त मे सोयाबीन 7 हजार छह सौ एवं ज्वार 12 हजार के भाव बीकी

बिछड़ौद उपमंडी प्रांरभ, मुहुर्त मे सोयाबीन 7 हजार छह सौ एवं ज्वार 12 हजार के भाव बीकी


उज्जैन कृषि उपजमण्डी की बिछड़ौद उपमंडी का आज समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर किसानो की उपस्थिती मे मंडी अध्यक्ष बाहदुर सिंह बोरमुंडला ने संबोधित करते हुए कहा कि बिछड़ोद उपमंडी में उपज बेचने वाल किसानों को भी भांवातर भूगतान योजना का लाभ मिलेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डा. देवकरण शर्मा ने किसानो से आग्रह किया कि बिछड़ोद मंडी मे  किसानो को अन्य मंडीयो से अच्छे भाव मिलेगे अतः अपनी उपज बिछड़ौद मंडी मे लाकर बेचे जीससे बिछड़ोद मंडी विकास की और अग्रसर हो सके ।
मंडी अध्यक्ष बाहदुर सिंह बोरमुंडला ने इस अवसर पर ग्रामीणों एव किसानों की मांग कृषि उपज मंडी के बनने वाले भव्य प्रवेश द्वार का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखने की मंच से घोषणा की
शुभांरभ अवसर पर किसान दिलीप की ज्वार नीलकंठ ट्रेडर्स ने खरीदी जो 1200/-मे बिकी
गेहुं सर्वाधिक 3301/-भाव बीका जो आषापुरा ट्रेडर्स ने खरीदी।
मंडी मे चना सर्वाधिक 4301/-बीका जीसे भेरूलाल सुरजमल ने क्रय की
रायड़ा 2771/-बीका जीसे स्नेहट्रेडर्स ने क्रय किया कुल आवक 480 बोरी रही ।
कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक भाव मे उपज खरीदने वाले व्यापारियो एवं किसानों को अतिथियों ने साफा बांधकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मंडी संचालक विक्रम सिंह पटेल, कमल सिंह, हिरावत, रधुनंदन पाटीदार , शोभाराम मालवी , दशरथ बाडौलिया , कन्हैयालाल मीणा , करण जयंतीलाल जैन , कुमारिय , अषोक चौहान संरपच महैन्द्र सिंह अमरपुरा , सुन्दरलाल पटेल , दिनेश राठौर , पवन राठौर , संजय राठौर , रखचंद जैन , रमेश जायसवाल, रमेश चन्दपाटीदार , मंडी प्रशासक के महेश शर्मा , अशोकचावड़ा , सत्यनारायण बजाज, जगदीश शर्मा , मनोहर पंवार , गजेन्द्र मेहता आदी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता कैलाश बोड़ाना ने किया अभार व्यापारी संघ अध्यक्ष डालचंद जैन ने व्यक्त किया ।

 

 

Leave a reply