top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘अंतर्दृष्टि’ में दिखेगी 19 दृष्टिबाधित बच्चों की कल्पनाएं

‘अंतर्दृष्टि’ में दिखेगी 19 दृष्टिबाधित बच्चों की कल्पनाएं



देश में पहली बार आज उज्जैन में लगेगी दृष्टिहीन बच्चों द्वारा खीची गई
फोटो की प्रदर्शनी
उज्जैन। 19 दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा खीचे गए फोटो की प्रदर्शनी
‘अंतर्दृष्टि’ आज मक्सी रोड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पर लगेगी।
देश में यह पहली प्रदर्शनी होगी जिसमें दृष्टिहीन बच्चों ने अपनी
कल्पनाओं को कैमरे के माध्यम से चित्रपटल पर उतारा है। उन्हें यह मालूम
है कि फोटो में क्या आया है। हो सकता है टेक्निकली फोटो बहुत अच्छे न हों
पर उनकी नजरों से देखेंगे तो फोटो का आंतरिक सौंदर्य पहचान जायेंगे।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज 8 दिसंबर दोपहर 3 बजे आईटीआई में मुख्य अतिथि
विधायक डॉ. मोहन यादव एवं विशिष्ट अतिथि कलेक्टर संकेत भोंडवे द्वारा
किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग बंधुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत किये जायेंगे। संस्था अध्यक्ष सतीश दवे एवं सचिव सुरेन्द्र
पांचाल के अनुसार देश मे पहली बार एक नया प्रयोग सक्षम संस्था एवं शासकीय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के संयुक्त आयोजन माध्यम से किया गया। जिसमें
तीन लड़कियों सहित 19 दृष्टिबाधित बच्चों को केमरे में अपनी कल्पनाओं की
उड़ान भरना सीखाया गया। इन बच्चों ने अपनी अंतर्दृष्टि से भौतिक चीजों को
स्पर्श कर जो अनुभव किया उसे कैमरे हाथ मे लेकर फोटो निकाले। उन्होंने
झूमइन झूमआउट का फर्क समझा। वे कोठी पैलेस गये वहाँ डिजाइनों को छूकर
महसूस किया शिप्रा के घाट पर पानी मे सूरज की चमक को महसूस किया फिर उनके
फोटो खींचे।

Leave a reply