top header advertisement
Home - उज्जैन << तोपखाने में हुए उपद्रव को लेकर छह आरोपी जिलाबदर

तोपखाने में हुए उपद्रव को लेकर छह आरोपी जिलाबदर


 6   दिसम्बर को  वि एच पि और बजरंग दल द्वारा मनाये जा रहे शोर्य दिवस पर तोपखाने में हुए पथराव और विवाद के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया . दर्जनभर उपद्रवी सीसीटीवी फुटेज में उपद्रव करते नजर आए हैं, उनकी पहचान हो गई है, इनमें से छह को जिलाबदर  किया । साथ ही पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है की जान लेवा हमले की धाराओ में भी केस दर्ज होगा उपद्रव करने वालो पर 

Leave a reply