शहर के दो अस्पतालों पर एक एक लाख का जुर्माना .
उज्जैन के दो अस्पताल गुरुनानक हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और पाटीदार हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंट पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना नगर निगम ने किया है . दोनों निजी अस्पताल अपने यहां से निकले बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निपटान करने की जगह उसे अन्य कचरे की तरह एमआर-5 पर फेंक रहे थे। शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे ने दोनों अस्पतालों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। तय समय में राशि जमा नहीं कराने की दशा में संबंधित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक व न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।