मतदाता सूची पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
उज्जैन। मतदाता सूची पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आयोग के कार्यक्रम एवं पुनरीक्षण कार्य में
राजनैतिक दलों के सहयोग हेतु 6 दिसम्बर को बृहस्पति भवन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित
की गई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के शत-प्रतिशत शुद्धिकरण एवं युवा मतदाताओं को अधिक
से अधिक जोड़े जाने के लिये सुझाव आमंत्रित किये गये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा दावे-
आपत्तियों के एकत्रीकरण में बीएलए द्वारा सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में बीएलओ नेट, ईआरओ नेट एवं
एनव्हीएसपी पोर्टल की जानकारी दी गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों को आयोग द्वारा भेजे गये प्रचार वाहन की जानकारी
दी और स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई। विधानसभाओं में जागरूकता वेन के भ्रमण कार्यक्रम की प्रति बैठक में
उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई और प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वाहन के भ्रमण के दौरान
जनप्रतिनिधिगण सहयोग करें। बैठक में बसपा के प्रतिनिधि श्री राठौर ने आधार नम्बर से मतदाता सूची को लिंक करने
के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा।