top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषकों की आय दोगुनी करने के परिप्रेक्ष्य में बैठक 12 दिसम्बर को आयोजित होगी

कृषकों की आय दोगुनी करने के परिप्रेक्ष्य में बैठक 12 दिसम्बर को आयोजित होगी


 

उज्जैन। कृषकों की आय दोगुनी करने के परिप्रेक्ष्य में 12 दिसम्बर को संभाग स्तरीय बैठक शाम
4 बजे बृहस्पति भवन में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा लेंगे। बैठक में लीड बैंक मैनेजर, पीओ एनआरएलएम तथा
आईटीसी और बीएआईएफ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर ने संयुक्त संचालक
पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग तथा दुग्ध संघ उज्जैन के सीईओ को निर्देश दिये हैं कि इस सम्बन्ध में विभागीय
बिन्दुओं पर अपने स्तर पर समीक्षा कर प्रगति से आयुक्त कार्यालय को अवगत करायें। बैठक का बिन्दुवार व
एजेण्डावार पॉवर पाइन्ट प्रस्तुतिकरण की जानकारी के साथ दो प्रतियों में 11 दिसम्बर तक संयुक्त आयुक्त विकास
कार्यालय में अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें।
संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिलेवार डेयरी
प्रकरणों की समीक्षा, जिलेवार मिल्करूट की समीक्षा तथा संभाग में आईटीसी व बीएआईएफ द्वारा संचालित पशुपालन
गतिविधियों के समन्वय की समीक्षा की जायेगी।

Leave a reply