22वां अंतरराष्ट्रीय कलापर्व 22 दिसंबर से
उज्जैन। नगर की प्रतिनिधि कला संस्था कलावर्त न्यास द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला प्रतिष्ठा कला उत्सव कलावर्त अंतरराष्ट्रीय कलापर्व इस वर्ष 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
न्यास के सचिव पवन गरवाल एवं संयोजिका डॉ. भारती काले ने बताया कि न्यास का यह 22वां प्रतिष्ठा आयोजन होगा। 4 दिवसीय कलापर्व का आरंभ 22 दिसंबर से होगा एवं इसका समापन 25 दिसंबर को होगा। गरवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस कला उत्सव में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, नईदिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के तथा नेपाल व रशिया के लगभग 120 से अधिक युवा चित्रकार एवं 40 वरिष्ठ चित्रकार सम्मिलित होकर 4 दिवसीय कलापर्व में अपना कला सृजन एवं कला चिंतन करेंगे। संयोजिका डॉ. भारती काले ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी न्यास द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कलाकारों को प्रदान किये जाने वाले विशिष्ट अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा साथ ही वरिष्ठ कलाकारों को स्वस्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। न्यास द्वारा प्रदान किये जाने वाले राष्ट्रीय कलंकरणों के लिए नामों की विधिवत घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।