उज्जैन में सेना का हॉट एयर बलून पंहुचा,आर्मी में भर्ती और एडवंचर की जानकारी देने आया है सेना का दल
भारतीय सेना के अभियान के तहत युवा वर्ग को सेना के बारे में जानकारी देना और सेना में नए नए एडवंचर के बारे जानकारी देने के उद्देश्य से बड़ोदा से भोपाल तक हॉट एयर बलून से निकले 30 सदस्य आर्मी का दल आज उज्जैन पंहुचा जन्हा उन्होंने दशहरा मैदान में दो बड़े हॉट एयर बलून से ना सिर्फ बच्चो को बल्कि युवा वर्ग को भी बलून से सेर कार्यवाई . इसके लिए एशिया का सबसे बड़ा एयर बलून को उज्जैन लाया गया था.बडोदा से भोपाल के लिए रवाना हुआ सेना का एयर बलून आज उज्जैन पंहुचा जन्हा कर्नल विवेक अहलावत ने बताया की एयर शो का मकसद युवा वर्ग को सेना और देश भक्ति के लिए प्रोसाहित करना है वन्ही युवा वर्ग जो एडवंचर को पसंद करते है उन्हें सेना के एडवंचर की जानकारी देना भी है . सेना यंहा दो बलून लेकर आई है जिसमे से एक एशिया का सबसे बड़ा बलून है जो 3 लाख 50 हजार क्यूबिक फीट का है दूसरा 1 लाख 13 हजार क्यूबिक फीट का है . आज दशहरा मैदान में एयर शो को देखने बड़ी संख्या में युवा वर्ग के साथ साथ बच्चे और परिजन पंहुचे थे . एयर शो के दौरान कर्नल ने बताया की एयर बलून में एल पि जी प्रोपेन और ब्युटेन गेस भरी जाती है जिसको नायट्रोन से प्रेशर किया जात है जिसकी वजह से बलून उचाई पर जाता है . इस एयर शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा वर्ग दशहरा मैदान पर पंहुचा था .