इंडियन आर्मी ने दशहरा मैदान से उड़ाए हॉट एयर बलून
Ujjain @ भारतीय सेना के दल ने आज दशहरा मैदान पर हॉट एयर बलून का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही साहसिक यात्रा के तहत इस एडवेंचर्स गेम का प्रदर्शन उज्जैन में किया गया। साहसिक गतिविधियों के प्रदर्शन से युवाओं को सेना के प्रति प्रेरित करना है। प्रदर्शन के दौरान नागरिकों से भी बात चीत की गई। हॉट एयर बलून में कपड़े का बलून होता है जो 1 लाख 30 हजार वर्ग फीट आकार का रहता है। यह बलून रस्सों के सहारे 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरता है। सेना के लगभग 32 सैनिक लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक अहलावत के नेतृत्व में हॉट एयर बलून को लेकर देश में भ्रमण पर निकले है। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
: भारतीय सेना देश में वर्षभर एडवेंचर गतिविधियां आयोजित करती है। सेना के पास ऐसी एडवेंचर गतिविधियां करवाने में अग्रणी समर्पित आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर, 3 ईएमई सेंटर भोपाल है। इसे एएएनसी (एचएबी) भी कहा जाता है। एएएनसी द्वारा शहर में ईगल्स हैप्पीनेस विद नेचर नामक हॉट एयर बैलूनिंग एक्सीपीडिशन करवाई जा रही है। 30 सदस्यीय एक्सपीडिशन टीम में भारतीय सेना के अधिकारी जेसीअी और अन्य रेंक हिस्सा ले रहे है। दो महिला अफसर भी इस टीम की सदस्य है।
साहसिक गतिविधियों के प्रदर्शन के मद्देनजर और युवाओं को सेना के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से वड़ोदरा से भोपाल तक एएएनसी द्वारा ईगल्स हैप्पीनेस विद नेचर का आयोजन किया गया है। यह एक्सीपीडिशन 4 दिसम्बर को वड़ोदरा से प्रारंभ हुई है। जो दुपाड़ा, कबरपाड़ा, उज्जैन, आष्टा होती हुई भोपाल पहुंचेगी। इस सभी स्थानों पर एयरो प्रदर्शन और सिविल जनता के साथ मेलजोल बढ़ाया जा रहा है। एक्सपीडिशन 17 दिसम्बर को भोपाल में समाप्त हुई है।