ठंड के कारण स्कूल की छुट्टी , 9 वीं क्लास के बाद की कक्षाए अब सुबह 10 बजे लगेगी
उज्जैन दो दिन से लगातार रिमझिम बारिश के बाद आज शहर के मोसम में ज्यादा ठंडक घुल गयी जिसके बाद आज दिन में तापमान 17.5 डिग्री तक पंहुच गया . जिसके कारण आम लोगो को ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चे भी परेशांन होते दिखे . आज ठंड के मिजाज को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर संकेत भोंडवे ने 7 दिसम्बर को पहली से आठवी तक के सभी निजी और शासकीय स्कूलो के साथ साथ आंगनवाडी की भी छुट्टी की घोषणा कर दी वन्ही सभी निजी और सरकारी स्कूलो में आठवी से लेकर बारहवी तक के छात्र छात्राओं के स्कूल का समय बदलकर अब सुबह 10 बजे का कर दिय है .कलेक्टर के अगले आदेश तक ये प्रभावी रहेगा . जिसमे 7 दिसम्बर को सभी आठवी तक के स्कुलो की छुट्टी रहेगी वन्ही 10 वीं से 12 वीं तक सभी स्कूल अब 10 बजे लगेंगे