हिन्दी ओलम्पियाड की प्रथम चरण की परीक्षा अब 17 दिसम्बर को
उज्जैन । प्रदेश के सभी सरकारी मिडिल स्कूलों में शिक्षण सत्र 2017-18 में पढ़ रहे कक्षा 7
और 8 के विद्यार्थियों के लिये हिन्दी ओलम्पियाड का आयोजन 12 दिसम्बर को आयोजित किया जाना था।
परीक्षा के लिये विद्यार्थियों ने स्वैच्छिक रूप से पंजीयन कराया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपरिहार्य कारणों
से परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया है।
हिन्दी ओलम्पियाड में अब परीक्षा 17 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर 12 से दोपहर 2.15 बजे तक
पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने विकासखण्ड स्रोत समन्वयक और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये
हैं। निर्देशों में कहा गया है कि mphindiolympiad.org अथवा hindiolympiad.org से प्रदाय किये गये
रजिस्टर्ड अकाउंट द्वारा यूजरनेम पासवर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र व परीक्षा केन्द्रों की
जानकारी डाउनलोड कर संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाये।
परीक्षा के आयोजन के संबंध में अन्य जानकारी प्रदेश के संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी ब्लॉक शिक्षा
अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।