कड़कड़ाती ठंड में सांसद मालवीय पंहुचे फूटपाथ और रेन बसेरा में
उज्जैन सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय कड़कड़ाती ठंड में रेन बसेरो के दौरे पर पहुंचे सबसे पहले वे घासमंडी चौराहे स्थित रेन बसेरे में पहुंचे वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया अलाव की व्यवस्था न होने पर सांसद ने अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । देवास गेट बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा के दौरे के दौरान सांसद ने छत का जीर्णशीर्ण हिस्सा देखा जिस पर सांसद ने निर्देश दिए कि इस हिस्से के मरम्मत होने के पूर्व तक इसके नीचे कोई पलँग न लगाया जाए न ही यहां किसी को सोने दिया जाए । जिला अस्पताल के बाहर सो रहे जनमानस से सांसद मिले और उनसे आग्रह किया कि मौसम बहुत सर्द है आप रेन बसेरो में ही विश्राम करें । सांसद इसके बाद फाजलपुरा स्थित रेन बसेरे में पहुंचे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।