top header advertisement
Home - उज्जैन << तूफान के असर से उज्जैन में तापामान गिरा . बारिश से कामकाज पर असर

तूफान के असर से उज्जैन में तापामान गिरा . बारिश से कामकाज पर असर


उज्जैन दक्षिण भारत में तबाही मचाने के बाद अब तूफ़ान गुजरात और महराष्ट्र के तटीय इलाको की और बड़ा है लेकिन  चक्रवाती तूफान “ओखी’ का असर  उज्जैन  में भी देखने को मिला जन्हा कल रिमझिम बारिश के बाद पारा दिन में 22 डिग्री पर पंहुच गया वन्ही रात में 12 डिग्री तक गिरा पारा . आज भी चक्रवाती तूफ़ान का असर शहर में  देखने को मिला अल सुबह से ही  रुक रुक कर बारिश  हो रही है . सुबह कामकाजी लोग और स्कूली बच्चो को भी बारिश के कारण परेशानी उठानी पड़ी .वेधशाला के अनुसार मौसम की  करवट ओखी तूफान के कारण ही है और इसका असर आज दिन भर रहेगा . 

Leave a reply