नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव
ujjain @ नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को मनाए जाने हेतु विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया संगठन के छात्र-छात्राओं का कहना था कि नर्सिंग स्टाफ का वेतन समान रूप से देने की मांग की
मंगलवार सुबह नरसिंह के छात्र छात्राओं ने जिला पंचायत से रैली निकालकर कोठी पैलेस स्थित कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया संगठन के छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ का वेतन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सितंबर 2016 में लोकसभा सत्र में पारित हो चुका है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रत्येक राज्य में लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं जो केरल एवं दिल्ली में लागू किया जा चुका है और राजस्थान में कमेटी गठित हो चुकी है वही मध्यप्रदेश में इस तरह की कोई सुविधा नहीं है वही न्यायालय के निर्देश को भी अनदेखा किया जा रहा है प्राइवेट अस्पतालों में बिरला नर्सिंग रजिस्ट्रेशन के जो नरसिंह संबंधित कार्य अनुचित रुप से की जा रहे हैं इन लोगों को प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई की जाए क्योंकि फर्जी नर्सिंग कर्मियों के द्वारा कार्य करने से आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कलेक्टर कार्यालय बड़ी संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे छात्र छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया और विरोध दर्ज कराया हालांकि कोठी पैलेस आसपास किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन करना लेकिन छात्र-छात्राओं ने बावजूद इसके कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया