आशुतोष राणा ने महाकाल मंदिर में किये दर्शन , पद्मावती पर कहा सेंसर बोर्ड समीक्षा कर रहा है फिल्म की
उज्जैन बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में आज फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने दर्शन किये . राणा महाकाल के भक्त है और कई बार दर्शनों के लिए उज्जैन आते रहते है
महाकाल मंदिर में आज बालीवुड के साथ साथ साऊथ फिल्म इंडरस्टीस में भी मुकाम पा चुके अभिनेता आशुतोष राणा ने दर्शन किये . दरअसल इस से पहले भी कई महाकाल मंदिर के दर्शनों के लिए राणा आते रहे है आज राणा ने महाकाल मंदिर के अन्दर गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए विवादित फिल पद्मावती पर कहा सेंसर बोर्ड फिल्म की समीक्षा कर रहा है लेकिन विरोध करना लोकतंत्र का हिस्सा है वन्ही महाकाल मंदिर को लेकर कहा की उन्होंने जो हमें दिया है उसका धन्यवाद करने आया हु