उत्पात मचा रहे गुंडे की रहवासियों ने जमकर पिटाई की , गुंडे के साथी भागे
हीरामिल क्षेत्र के लोगों ने देवासगेट थाना की गुंडा लिस्ट में दर्ज बदमाश युवराज पासी की रविवार रात 12.30 बजे जमकर धुनाई कर दी। क्षेत्र के लोग घटना के बाद रात में पुलिस कंट्रोल रूम भी पहुंचे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुंडे आए दिन शराब पीकर लोगों को परेशान करते है। देवासगेट थाने पर कई बार शिकायत की लेकिन ध्यान नहीं दिया।
क्षेत्र के लोगों को उक्त बदमाश रोज परेशान कर रहा था व रविवार रात भी साथियों के साथ शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। इसी के बाद क्षेत्र के लोगों ने बदमाश को पीट दिया। इस दौरान उसका साथी गुलशन पकड़ा गया जबकि शुभम , सन्नी भाग गए। रात एक बजे देवासगेट थाने में क्षेत्र के महिला-पुरुष पहुंचे व रिपोर्ट की।